पेशाब में ये 5 बदलाव होने पर किडनी हो जाती है खराब

Sneha Aggarwal
Sep 14, 2023

खून साफ

किडनी हमारे शरीर का सबसे अहम हिस्सा है, जो खून साफ करने का काम करती हैं.

विषाक्त पदार्थ

इसके साथ ही किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर भी निकालती है.

नुकसान

अगर हमारी किडनी सही से काम ना करे तो दवाइयां शरीर के अंदर फायदा की जगह नुकसान पहुंचाती हैं.

किडनी खराब के लक्षण

किडनी खराब होने पर दर्द के साथ कई अन्य लक्षण भी दिखाई देते है. इसमें कुछ लक्षण पेशाब से जुड़े होते हैं.

संकेत

पेशाब में कुछ बदलाव खराब किडनी के संकेत होते हैं.

कम पेशाब आना

कम पेशाब आना किडनी खराब होने का एक लक्षण हो सकता है. हालांकि कम पेशाब आने के कई अन्य वजह भी हो सकती हैं, जैसे पानी कम पीना या फिर ज्यादा गर्मी होना.

पेशाब में झाग

अगर पेशाब में जरूरत से ज्यादा झाग बनने लगे, तो ये किडनी खराब होने का संकेत है.

रात में बार-बार पेशाब जाना

बार-बार पेशाब आना भी किडनी खराब होने का एक लक्षण है. खासतौर पर अगर रात में बार-बार पेशाब करने के लिए उठना किडनी डैमेज का संकेत है.

फिल्टर खराब होना

जब किडनी का फिल्टर खराब हो जाता है तो इसकी वजह से बार-बार पेशाब करने की इच्छा होने लगती है.

पेशाब करने पर दबाव

पेशाब करने पर दबाव बनने लगे तो समझ जाएं कि आपकी किडनी खराब होने हो गई है.

रंग और बदबू

अगर पेशाब के रंग में लालिमा अधिक है और बदबू आ रही है, तो ये किडनी खराब होने का संकेत है.

VIEW ALL

Read Next Story