रोज मर्द रात में खाएं लौंग, मिलेगी भरपूर एनर्जी

Sneha Aggarwal
Sep 15, 2023

स्पर्म काउंट

रोज रात को दूध में लौंग डालकर पीने से पुरुषों में स्पर्म काउंट तेजी से बढ़ने लगता है.

मुंह में बदबू

मुंह में बदबू की समस्या होने पर खाने के बाद एक लौंग चबानी चाहिए. इससे आपके परेशानी हल हो जाएगी.

माउथ वॉश

इसके अलावा आप ट्री ऑयल के लौंग के पाउडर मिलाकर माउथ वॉश करें.

दांत में दर्द

दांत में दर्द होने पर लौंग का सेवन करने से फायदा होता है.

बलगम

बलगम की समस्या होने पर लौंग का सेवन करें.

मुधमेह

रोज एक भुनी लौंग खाने से मुधमेह की समस्या दूर हो जाती है.

स्किन

लौंग से चेहरे के दाग-धब्बे और मुंहासों की समस्या से छुटकारा मिलता है.

पेट

लौंग के सेवन से पेट फूलना, अपच, कब्ज जैसे परेशानी दूर हो जाती हैं.

वजन

लौंग को एक कप में पानी में उबालकर सुबह पीने से वजन कम हो जाता है.

थकान और तनाव

लौंग का तेल तलवों पर लगाने से थकान और तनाव कम हो जाता है.

खांसी-जुकाम

लौंग के सेवन से आप खांसी-जुकाम से बचे रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story