नीलगिरी का तेल, देवदार की पत्त‍ियों का तेल,पेट्रोलेटम, कपूर से बना विक्स वेपोरब स्किन के लिए अच्छा है.

मच्छर के काटने पर

बारिश में मच्छर और कीट सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को काटते हैं, ऐसे में विक्स वेपोरब बहुत जल्दी बच्चों को आराम देता है.

खरोंच पर

खरोंच पर भी विक्स वेपोरब कारगर है, इसे नमक के साथ मिलाकर लगाकर मसाज कर लें.

स्ट्रेच मार्क गायब

स्ट्रेच मार्क गर्भावस्था के दौरान होना स्वाभिविक है, इसको रोज लगाने से ये निशान को मिटाने में मदद करता है.

फटी एड़ी

फटी एड़ियां होने पर विक्स वेपोरब मददगार है, ये आपकी एड़ी को मुलायम और नर्म बना देगा. बस रात में थोड़ा विक्स वेपोरब लगकर मोजे पहन कर सो जाएं.

फिर सुबह उठकर गुनगुने पानी से धोना है. चाहें तो प्यूमिक स्टोन से रगड़ लें और मृत त्वचा को साफ कर दें.

सिरदर्द

सिरदर्द होने पर विक्स वेपोरब जादुई रूप से असर करता है. माथे पर लगाएं और थोड़ा सा सिर ढकर कर आराम करें.

कान दर्द

कान का दर्द होने पर भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं, रूई के फाहे पर थोड़ा सा विक्स वेपोरब लें और कान में रख कर छोड़ दें.

ये आपके कान में इंफेक्शन को भी दूर करेगा और दर्द भी छूमंतर हो जाएगा. लेकिन कान के अंदर विक्स ना लगाएं.

चोट लगे तो

चोट लगने पर हल्के हाथों से विक्स वेपोरब से मसाज कर लें ये रक्त संचार को ठीक कर दर्द में राहत देगा.

सनबर्न होने पर

सनबर्न से बचने के लिए भी विक्स वेपोरब का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये आपको ठंडक भी देगा.

(डिस्क्लेमर- बताये गये नुस्खे, घरेलू हैं, उपयोग में लाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें)

VIEW ALL

Read Next Story