कहते हैं कि इंसान के शरीर में जो कुछ भी होता है, उससे उसके अंदर होने वाले बदलावों को भी समझा और जाना जा सकता है.
Sandhya Yadav
Jul 27, 2023
बीमारी का पता
ठीक इसी तरह से इंसान के यूरिन (पेशाब) के कलर से उसके शरीर के अंदर होने वाली बीमारी का भी पता लगाया जा सकता है. इंसान के यूरिन के रंग से आप उस शख्स की बीमारी का पता लगा सकते हैं.
ट्रांसपेरेंट रंग का यूरिन
जिन लोगों का यूरिन ट्रांसपेरेंट रंग का आता है, इसका मतलब होता है कि वह अत्यधिक मात्रा में पानी का सेवन करते हैं.
इलेक्ट्रोलाइट की कमी
वैसे तो हाइड्रेटेड रहना अच्छा माना जाता है लेकिन बहुत अधिक मात्रा में पानी पीने से भी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी हो सकती है.
हल्के पीले से गहरा पीला
अगर किसी का यूरिन हल्के पीले से गहरा पीला आता है तो ऐसा यूरोक्रोम पिगमेंट के कारण होता है.
नियॉन कलर का यूरिन
शरीर में विटामिन डी की मात्रा ज्यादा हो जाने पर भी यूरिन नियॉन कलर का नजर आने लगता है.
लाल और गुलाबी रंग
कभी-कभी कुछ लोगों का यूरिन लाल और गुलाबी रंग का आता है लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाले ने क्या खाया है?
वजह
यूरिन का ऐसा रंग कई तरह की बीमारियों के कारण भी हो सकता है. जैसे किडनी स्टोन, प्रोस्टेट, ब्लैडर या फिर किडनी में दिक्कत.
नारंगी रंग का यूरिन
जिन लोगों का यूरिन नारंगी कलर का आता है, उनमें डिहाइड्रेशन की कमी देखी जाती है. इसके साथ ही जिन्हें पीलिया की शिकायत होती है, उनका यूरिन भी नारंगी रंग का आता है.
नीले रंग का यूरिन
नीले रंग का यूरिन कुछ दवाइयों और कैंडी में मेथिलीन ब्लू नाम के डाई का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके सेवन से अक्सर यूरिन का रंग नीला नजर आने लगता है. नीले रंग का यूरिन ब्लैडर और किडनी से जुड़ी बीमारियों की तरफ इशारा करता है.
हरे रंग का यूरिन
जिन लोगों को हरे रंग का यूरिन आता है, वह स्यूडोमोनास एरुगिनोसा बैक्टीरियल इंफेक्शन से ग्रसित होते हैं. इन लोगों के यूरिन का रंग नीला, हरा या बैंगनी भी हो सकता है.
डार्क ब्राउन रंग यूरिन
जिन लोगों का यूरिन डार्क ब्राउन रंग का आता है, उनमें डिहाइड्रेशन की शिकायत होती है. डार्क ब्राउन रंग का यूरिन लिवर से जुड़ी बीमारियों का संकेत माना जाता है.