पसंदीदा पेय

चाय पीना हर किसी को पसंद होता है.

Sandhya Yadav
Jun 24, 2023

दिन की शुरुआत

कुछ लोगों की तो सुबह की शुरुआत ही चाय के साथ होती है.

सिर दर्द

वहीं अगर कुछ लोगों को सुबह चाय ना मिले तो पूरे दिन सिर में दर्द बना रहता है.

बची चाय दोबारा गर्म

कई बार लोग चाय ज्यादा हो जाने पर उसे रख देते हैं और फिर थोड़ी देर बाद उसे दोबारा गर्म करके पी लेते हैं.

हानिकारक

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बची हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीना सेहत के लिए कितना हानिकारक होता है.

खुशबू और स्वाद चले जाते

चाहे को दोबारा गर्म करके पीने से इसकी ताजी खुशबू और स्वाद चले जाते हैं.

पौष्टिक तत्व खत्म

बची चाय को दोबारा गर्म करके पीने से इसके कई सारे पौष्टिक तत्व भी खत्म हो जाते हैं.

फफूंदी और बैक्टीरिया

कई बार बची हुई चाय में फफूंदी और बैक्टीरिया भी विकसित होने लगते हैं. यह सेहत को गहरे नुकसान पहुंचाते हैं.

रोगाणुओं के विकास की दर

बची हुई दूध वाली चाय में रोगाणुओं के विकास की दर ज्यादा होती है.

सेहत को नुकसान

ठंडी हो चुकी चाय को दोबारा गर्म करने से उसके पोषक तत्व बाहर निकल जाते हैं.

कई समस्याएं

बची हुई ठंडी चाय को दोबारा गर्म करके पीने से कई बार लोगों को दस्त, सूजन, पेट खराब, ऐंठन और मितली जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

4 घंटे रखी चाय न पिएं

4 घंटे से अधिक रखी हुई चाय को कभी भी गरीब दोबारा गर्म करके नहीं पीना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story