डाइपर

आज सभी के घरों में बच्चों को गीलेपन से बचाने के लिए डाइपर ही पहनाए जाते हैं.

Sneha Aggarwal
May 11, 2023

बच्चों के लिए खतरा

क्या आपको पता है कि ये डाइपर बच्चों के लिए एक खतरा बन सकते हैं.

लीक प्रूफ पॉलिमर

इनको लेकर डॉक्टर कहते हैं कि डाइपर्स को लीक प्रूफ पॉलिमर से तैयार किया जाता है.

एब्जोर्बेंट

लीक प्रूफ पॉलिमर एब्जोर्बेंट होते हैं, जो जल्दी सोखते हैं. इसके साथ ही इनमें खुशबू के लिए कैमिकल भी डाले जाते हैं.

दस हजार से ज्यादा वायरस

वहीं, नेचर माइक्रोबायोलॉजी जर्नल की एक खबर के मुताबिक, हाल ही में एक इंटरनेशनल रिसर्च में बच्चों को पहनाए जाने वाले डाइपर में लगभग दस हजार से ज्यादा वायरस मिले.

16 वायरस की पहचान

इन दस हजार से ज्यादा वायरस में से 16 वायरस की पहचान भी हो गई हैं.

खतरनाक वायरस

पूरा टाइम बच्चों को डायपर पहनाने से बच्चों को हम खतरनाक वायरस के हवाले कर रहे हैं.

बीमारी

डाइपर्स बच्चों के लिए काफी नुकसान दायक होते हैं, इससे इन्हें कई तरह की बीमारी जकड़ सकती है.

अस्थमा

इनसे बच्चों को रैशेज के साथ अस्थमा भी हो सकता है.

कपड़े से बने नैपकिन

छोटे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए उन्हें कपड़े से बने नैपकिन ही पहनाएं.

VIEW ALL

Read Next Story