गर्मी आते ही हम पानी पीना कम कर देते है साथ ही तला भुने का सेवन भोजन में ज्यादा होने लगता है , जिसके कारण हमारे लीवर पर वसा की परत धीरे-धीरे चढ़ने लगती है जो आगे चलकर fatty liver का रूप ले लेती है. लिवर खराब होने के पीछे आपकी लाइफस्टाइल और खानपान का काफी बड़ा हाथ होता है.