थार मरूस्थल का प्रवेश द्वार

जोधपुर थार मरूस्थल का प्रवेश द्वार माना जाता है. यह प्रवेश द्वार आज से 100 साल पहले कैसा दिखता था. जिसकी एक झलक AI ने अपना जादू दिखाते हुई दिखाई.

’ब्लू सिटी’ जोधपुर

’ब्लू सिटी’ के नाम से लोकप्रिय ‘जोधपुर’ राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

सूर्य नगरी’ जोधपुर

जोधपुर को ’सूर्य नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है

मेहरानगढ़ किला , जोधपुर

मेहरानगढ़ किला 15 वीं शताब्दी में इसे बनाया गया था जो 1,200 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है

ऊंट सफारी, जोधपुर

ऊंट सफारी के बिना जोधपुर का एक दौरा अधूरा है. ऊंट की सवारी के जरीए आप अंतहीन रेगिस्तानी रेत के को मिलों तक नाप सकते है.

खूबसूरत हस्तशिल्प, जोधपुर

जोधपुर अपनी खूबसूरत हस्तशिल्प वस्तुओं के लिए जाना जाता है.

होली, जोधपुर

100 साल पहले जोधपुर में सभी जनता होली के दिन महल में एकत्रित होकर रंग गुलाल खेलती थी.

VIEW ALL

Read Next Story