जानकारी

एक समस्या यह थी कि ड्रेगन फ्रूट की खेती कैसे की जाती है. ऐसे में वो ड्रेगन फ्रूट की खेती की पूरी जानकारी लेने के लिए यूपी के कौसांबी के गांव में पहुंचे.

Tarun Chaturevedi
Aug 12, 2023

रोल मॉडल

युवाओं को अपनी परम्परागत खेती छोड़कर तकनीकी व जैविक खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं,आज के युवाओं के लिए चिराग फेरा प्रेरणादायी है.

बंजर थी जमीन

एक विशेष बात यह है कि चिराग जिस गांव में रहते है, खानमीन वह पुरा गांव पहाड़ी नुमा बंजर जमीन पर बसा हुआ है. उस गांव में मांइसों की खदान है.

शुरूआत

वर्ष 2020 में अपनी जमीन पर ड्रेगन फ्रूट के 200 पौधों के साथ इसकी खेती की शुरुआत की और सफलता पाई.

चुनौती को दी मात

घर के खर्च भी बड़ी मुश्किल से निकलता,ऐसे में चिराग के मन मे कुछ नया करने की ओर रूझान बढ़ा.

ड्रेगन फूड

उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य इलाके खेरवाड़ा के एक छोटे से गांव में रहने वाले युवा ने ड्रेगन फूड की खेती से पेश की मिशाल.

VIEW ALL

Read Next Story