इंसान की मौत तक बढ़ते हैं शरीर के ये अंग

Sneha Aggarwal
Jun 27, 2023

बदलाव

आयु के साथ हमारे शरीर में भी कई तरह के बदलाव होने लगते हैं.

धीरे-धीरे

वक्त के साथ-साथ शरीर के सभी अंगों को भी विकास होता है.

विकास

वहीं, एक समय के बाद इनका विकसित होना बंद हो जाता है.

लाइफ टाइम

लेकिन हमारे शरीर के दो अंग ऐसे हैं, तो लाइफ टाइम बढ़ते रहते हैं.

अंग

हमारा नाक और काम लाइफटाइम ग्रो करते हैं.

कार्टिलेज

नाक और कान दोनों ही कार्टिलेज से बने हुए होते हैं.

खींचना

जैसे-जैसे आयु बढ़ती है, वैसे-वैसे कार्टिलेज खींच जाता है.

झुक

एक समय के बाद नाक और कान दोनों नीचे की ओर झुक जाते हैं.

प्रभाव

इसे Gravity का प्रभाव कहा जाता है.

वैज्ञानिक

वहीं, वैज्ञानिकों के मुताबिक, असल में ये अंग बढ़ते नहीं हैं.

आकार

बल्कि इनका आकार बदल जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story