एक भागवत कथा कहने के इतने रुपये लेती हैं जया किशोरी

Sneha Aggarwal
Jun 27, 2023

फेमस

जया किशोरी को आज देश से लेकर पूरी दुनिया में जाना जाता है.

युवा कथावाचक

जया किशोरी एक युवा कथावाचक होने के साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं.

राजस्थान

जया किशोरी की जन्म साल 1996 में राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था.

कोलकाता

फिलहाल वह कोलकाता में अपने परिवार के साथ रहती हैं.

बचपन

जया किशोरी बचपन से ही भजन और कथा करती हैं. उन्होंने अपने दादा-दादी से भजन गाना सिखा है.

शादी

जया किशोरी अपने शादी के सवाल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

फीस

जया किशोरी एक भागवत कथा कहने के लिए एक फीस चार्ज करती हैं. वे इसके लिए लगभग 9 लाख रुपये लेती हैं.

दो हिस्सों में जाती है फीस

इस फीस को दो हिस्सों में करके देना होता है. जैसे साढ़े चार लाख रुपये एडवांस में देने होते हैं और बाकी बचे साढ़े चार लाख कथा पूरी होने के बाद देने होते हैं.

दान-पु्ण्य

जया किशोरी अपनी कमाई का आधा हिस्सा दान-पु्ण्य में देती हैं.

सेवा संस्थान

जया किशोरी अपने कमाए हुए रुपयों को एक बड़ा हिस्सा सेवा संस्थान को देती हैं, जो दिव्यांगजनों की मदद करते हैं.

पसंद

जया किशोरी को बच्चा, बूढ़ा, युवा सब पसंद करते हैं. उनकी बाते लोगों के मन को छू जाती हैं.

असली नाम

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है और वह एक ब्राह्मण फैमिली से हैं.

VIEW ALL

Read Next Story