IAS रिया डाबी ने हबी के साथ खूबसूरत फोटो की शेयर

Sneha Aggarwal
Sep 13, 2023

22 अप्रैल 2023

IAS रिया डाबी ने 22 अप्रैल 2023 को अपने ही बैच के IPS मनीष कुमार से शादी की थी.

कोर्ट मैरिज

रिया ने अपनी शादी बहुत ही सिंपल तरीके से की. उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी.

सर्च

जब लोगों को इस बारे में पता चला तो, लोगों ने उनके पति यानी मनीष कुमार के बारे में खूब सर्च किया.

इंस्टा

वहीं, हाल ही में रिया डाबी ने अपने इंस्टा पर पति मनीष संग फोटो शेयर की है.

खूबसूरत

फोटो में रिया और मनीष की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही है.

बेबी शावर

रिया और मनीष के ये फोटो टीना डाबी के बेबी शावर के प्रोग्राम की है.

UPSC

बता दें कि रिया और मनीष ने साल 2020 में UPSC एग्जाम पास किया है.

रैंक

रिया ने ऑल इंडिया 15वीं रैंक हासिल की. वहीं, उनके पति मनीष को 581 रैंक मिली.

दिल्ली

IPS मनीष कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं. वहीं, आईपीएस बनने के बाद मनीष को महाराष्ट्र कैडर मिला था.

राजस्थान

रिया से शादी करने के बाद मनीष ने अपना कैडर महाराष्ट्र से राजस्थान करा लिया है.

पहली नजर प्यार

फिलहाल रिया और मनीष राजस्थान कैडर में पोस्टेड हैं. जानकारी के मुताबिक, रिया को मनीष से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. वहीं, इस रिश्ते के लिए मनीष बहुत कोशिश के बाद माने थे.

VIEW ALL

Read Next Story