इच्छाधारी नाग नागिन यह शब्द आते ही हमारे दिमाग में पुरानी फिल्मों में रीना रॉय और श्रीदेवी की तस्वीर घूमने लगती है. जिसके बाद से इच्छाधारी नाग नागिन के नाम पर कई फिल्में, सीरियल बनते जा रहे है.

Anamika Mishra
May 07, 2023

नाग- नागिन

फिल्मी जिंदगी तरह भी अगर आपको पता लगे की संसार में एक जगह ऐसी है जहां आज भी नाग नागिन नहीं बल्कि इच्छाधारी नाग नागिन रहते है.

चीन की पौराणिक कहानियों में इच्छाधारी नाग नागिन का जिक्र मिलता है.

इन पौराणिक कथाओं के अनुसार, 'ए मए सान' पहाड़ में दो सांप रहते थे, जिनमें से एक सांप सफेद और दूसरा हरा था।

दोनों सांप एक हजार साल की तपस्या के बाद दो सुन्दर औरत बन जाते हैं और प्राचीन चीनी शहर सी हू के नजदीक झील रहने लगते हैं।

हिन्दू पौराणिक कथाओं में यभी ऐसा कोबरा जाति का सांप होता है

यह 100 वर्ष के बाद अपना रूप बदलने की क्षमता प्राप्त कर लेता है और फिर वह सैंकड़ों वर्षों तक जीवित रहता है।

विज्ञान और सर्प विशेषज्ञ मानते हैं कि इच्छाधारी नागिन का चरित्र पूरी तरह से काल्पनिक है।

VIEW ALL

Read Next Story