शीशे की दिशा

वास्तु शास्त्र में दिशा का बहुत महत्व होता है. घर में लगा शीशा भी इनमें से एक हैं.

तरक्की

सही दिशा में लगा शीशा घर में समृद्दि लाता है और परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं.

अशुभ दिशा

घर की दक्षिण, पश्चिम दिशा या फिर आग्नेय कोण की दीवार पर शीशा ना लगाएं.

ढक दें ऐसा शीशा

अगर घर या आफिस की दीवार पर इन दिशाओं में शीशा लगा है तो तुरंत उसे हटा दें. या फिर ढक दें.

डराता है यहां लगा शीशा

दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगा आइना नुकसान देता है. ऐसे घर में किसी ना किसी बात का डर बना रहता है.

बिस्तर के सामने नहीं हो

अगर बिस्तर के ठीक सामने शीशा लगा हो तो ये सेहत से जुड़ी समस्या पैदा करता है.

नेगेटिव इम्पेक्ट

घर में लगा टूटा शीशा नकारात्मक ऊर्जा लाता है, जो घर के सदस्यों के लिए अच्छा नहीं है.

मुसीबत टली

शीशे का अचानक टूटने का मतलब किसी मुसीबत के टलने से हैं.

धुंधला शीशा

टूटे या धुंधले शीशे में कभी मुंह नहीं देखना चाहिए. ये आपकी छवि को खराब करता है.

पॉजिटिव इम्पेक्ट

शीशा हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में लगाये ताकि आपको तेजी से तरक्की करें

पूर्व उत्तर रहे चेहरा

पूर्व और उत्तर दिशा की दीवार पर शीशा ऐसे लगा हो को चेहरा पूर्व या उत्तर की तरफ रहें.

धन संपदा बढ़ाने वाला शीशा

तिजोरी या अलमारी के सामने लगा शीशा भी शुभ होता है ये धन संपदा को बढ़ाने वाला होता है.

तिजोरी रहेगी भरी

उत्तर दिशा भगवान कुबेर की हैं ऐसे में यहां शीशा लगा हो तो कभी धन की कमी नहीं रहती है.

याद रहें ये बात

बेडरूम में लगे शीशे में कभी भी शरीर का कोई भी हिस्सा दिखाई ना दें इस बात का ध्यान रखें

VIEW ALL

Read Next Story