ये करें अर्पित

नाग देवता की मूर्ति या तस्वीर को हल्दी, सिन्दूर, अक्षत (चावल), दूध, फूल आदि चढ़ाएं

Pragati Awasthi
Aug 21, 2023

नाग देव की कथा

अभिषेक के बाद भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए नाग देव की कथा सुनें और आरती करें

नाग पूजा

कच्चे दूध में चीनी और घी मिलाएं और पूरी श्रद्धा के साथ नाग देवता को अर्पित करें.

ऐसे करें व्रत

इसके बाद पंचमी तिथि को व्रत करें और व्रत पूरा होने के बाद ही भोजन करें.

खुदाई नहीं करें

नाग पंचमी के दिन जमीन खोदने जैसे कार्य करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से जमीन के अंदर मौजूद सांप के बिल टूट सकते हैं.

पीतल का लोटा

दूध चढ़ाने के लिए पीतल के लोटे का इस्तेमाल किया जाता है.

जलाभिषेक

जल से अभिषेक करने के लिए तांबे के लोटे का इस्तेमाल किया जाता है.

दुग्धाभिषेक

नाग पंचमी के दिन भगवान शिव और नाग देवता का दूध से अभिषेक करने के लिए तांबे के बर्तन का प्रयोग न करें.

सांप का सम्मान

नाग पंचमी के दिन सांपों को किसी भी प्रकार की परेशानी पहुंचाने से बचना चाहिए.

जीवित सांप की पूजा

जीवित सांप की पूजा करना और उसे परेशान करना पाप का भागीदार बन सकता है.

दूध नहीं जहर

नाग पंचमी के दिन सांपों को दूध पिलाने से भी बचना चाहिए क्योंकि दूध सांपों के लिए जहर जैसा होता है.

कढ़ाई में खाना नहीं बनायें

नाग पंचमी में कड़ाही में खाना पकाने से बचना चाहिए और ऐसा करने से नाग देवता को कष्ट हो सकता है.

नुकीली चीजें

नाग पंचमी के दिन चाकू, कैंची, सुई आदि तेज और नुकीली वस्तुओं का प्रयोग अशुभ कहा गया है

ऐसे करें व्रत

नाग पूजा के लिए दिन में केवल एक बार और पंचमी तिथि से पहले यानी चतुर्थी तिथि पर भोजन करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story