राजस्थान में यहां है भारत का दूसरा सबसे बड़ा 'शाही महल'

Sneha Aggarwal
Jun 03, 2024

महाराजा उदय सिंह द्वितीय

उदयपुर के राजमहल का नींव 470 साल पहले महाराजा उदय सिंह द्वितीय ने रखी थी.

शाही महल

उदयपुर का यह राजमहल भारत का दूसरा सबसे बड़ा शाही महल कहलाता है.

कई हिस्से

इस सिटी पैलेस में अमर विलास, शीश महल, मोती महल, फतेह प्रकाश, भीम विलास, दिलकुश महल, कृष्णा विलास, शंभू निवास जैसे कई हिस्से शामिल हैं.

राजपरिवार

इनमें से कुछ हिस्सों में आम लोगों की एंट्री हो सकती है. वहीं, कुछ में उदयपुर के राजपरिवार रहते हैं.

लग्जरी होटल

फतेह प्रकाश और शिव निवास लग्जरी होटल में तब्दील हो चुकी है. यहां आम लोग ठहर सकते हैं.

एक दिन का किराया

फतेह प्रकाश और शिव निवास में रहने का एक दिन का किराया 44 हजार से शुरू होकर 4 लाख तक है.

इतिहास

उदयपुर में स्थित सिटी पैलेस अपने इतिहास, बनावट और भव्यता के लिए जाने जाते हैं.

राजस्थानी कला का प्रतीक

उदयपुर के राजमहल का वास्तुशिल्प डिजाइन, रंगीन शीशे, नक्काशियां, मूर्तियां राजस्थानी कला का प्रतीक हैं.

चार चांद

उदयपुर के राजमहल में लगे ग्रेनाइट और मार्बल इसकी सुंदरता में चार चांद लगाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story