इस देश में शराब पीने पर मिलती है फांसी

Sneha Aggarwal
Nov 06, 2023

शराब

शराब पीना सेहत के लिए नुकसानदायक है, इसकी वजह से कई देशों में इसे पीने और बेचने की मनाही है.

शराब प्रतिबंधित

इसी के चलते भारत के कुछ राज्यों में भी शराब प्रतिबंधित है. इन जगहों पर शराब पीने और बेचने पर सजा दी जाती है.

मौत की सजा

वहीं, दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां शराब पीने वालों को फांसी की सजा देने का कानून है.

देश का नाम

जानिए की वो देश कौन सा है और किन-किन स्थिति में शराबियों को फांसी की सजा दी जाती है.

ईरान

इस देश का नाम ईरान है. यह एक मुस्लिम देश हैं, जहां शराब पर पूरी तरह प्रतिबंध है.

कठोर सजा

इतनी कठोर सजा होने के बावजूद भी यहां के कई लोग शराब पीने, बेचने और तस्करी करने से बाज नहीं आते हैं.

तस्करी

यहां अक्सर दूसरे देशों से अवैध तरीके से शराब मंगाने के केस सामने आते हैं.

80 कोड़ों की सजा

यहां कई मामले जहरीली शराब के भी देखने को मिलते हैं. इसी वजह से ईरान सरकार ने शराबियों को जेल में बंद करने से लेकर 80 कोड़ों की सजा का कानून बना रखा है.

बढ़ती है सजा

अगर एक शख्स बार-बार शराब पीने के मामले में जेल जाता है, तो उसकी सजा बढ़ जाती है.

फांसी की सजा

वहीं, अगर चार बार कोई शख्स शराब पीने के मामले में जेल में बंद हो जाता है, तो उसे फांसी की सजा दी जाती है.

जहरीली शराब

इतना सख्त कानून होने के लिए कई बार जहरीली शराब पीने के बाद युवा अस्पताल भी नहीं जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story