ISRO

23 अगस्त 2023 को भारत की स्पेस एजेसी इसरों ने देश के नाम को चांद तक रोशन कर दिया. चंद्रयान 3 को चांद के दक्षिणी ध्रुव में सॉफ्ट लैडिंग कर मिशन को सफल बनाया.

गूगल

मिशन की सफलता के बाद से लोग इसरो के बारे में हर जानकारी गूगल पर खोज रहें है

सैलरी पैकेज

ऐसी ही एक जानकारी हम लेकर आए है जिसमें आपको पता लगेगा की अगर आप भविषय में इसरों जाना चाहते है तो आपका सैलरी पैकेज क्या होगा.

सैलरी

इसरो में अलग-अलग विभागों में कई स्तरों पर लोग काम करते हैं, जिसके हिसाब से उन्हें सैलरी मिलती है

प्रधानमंत्री

इसका प्रशासन अंतरिक्ष विभाग (Department of Space) के अधीन है जो कि सीधे प्रधानमंत्री के तहत काम करता है।

इंजीनियरों

इसरो में काम करने वाले इंजीनियरों को 37,400 से 67 हजार तक सैलरी मिलती है

आउटस्टैंडिंग साइंटिस्ट

आउटस्टैंडिंग साइंटिस्ट को 1.82 लाख रुपये और साइंटिस्ट तथा इंजीनियर एच को 1.44 लाख रुपये मिलते हैं

साइंटिस्ट/इंजीनियर-एसजी

साइंटिस्ट/इंजीनियर-एसजी को 1.31 लाख और साइंटिस्ट/इंजीनियर- एसएफ को 1.18 लाख रुपये सैलरी मिलती है

VIEW ALL

Read Next Story