पेड़ पर उगता है ये अनोखा 'गुलाब जामुन'

त्योहार

त्योहारों के सीजन में मिठाइयों की खपत बहुत बढ़ जाती है,

स्पेशल मिठाई

ऐसे में लोग रोजमर्राह की मिठाइयों को बजाए, कुछ स्पेशल खाना पसंद करते हैं.

गुलाब जामुन

हालांकि इस दौरान गुलाब जामुन लोगों के लिए ऑल टाइम फेवरिट ही रहता है.

पेंड्रा

लेकिन हम आज जिस मिठाई के बारे में बात करने जा रहे हैं उसे पेंड्रा कहते हैं, जो पेड़ पर उगता है.

पेंड्रा की खासियत

पेंड्रा पेड़ों पर उगता है, लेकिन ये कोई मिठाई नहीं.

मिठास

इसकी मिठास की वजह से लोग इसे गुलाब जामुन कहते हैं. यह विशेष फल और फलों की अपेक्षा बहुत मीठा होता है.

छत्तीसगढ़ के जंगल

यह छत्तीसगढ़ में जंगलों में पाया जाता है, जिसकी अच्छी खासी डिमांड है.

फलों का सीजन

बताया जाता है कि यह फल जून-जुलाई के समय में पेड़ों पर आता है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.

औषधीय गुण

इस फल के बीजों में औषधीय गुण होते हैं. जानकारी के अनुसार इन फलों बीच से शरीर में नए सेल्स बनते हैं.

डायबिटीज

बीज का पाउडर बना कर खाने से शुगर की बीमारी में भी फायदा होता है.

ब्लड शुगर

इस फल के बीजों का पाउडर शुगर पर कंट्रोल करता है.

VIEW ALL

Read Next Story