जयपुर में कब्रों से बाहर आ गई लाशें और तैरने लगीं, जानें कैसे?

Sandhya Yadav
Sep 02, 2024

भीषण बारिश का दौर

राजस्थान में आजकल भीषण बारिश का दौर जारी है.

जलभराव के चलते उफान

नदी-नाले, तालाब, बांध, सड़कें और यहां तक की गलियां तक जलभराव के चलते उफान पर हैं.

हाहाकार की स्थिति

जिधर देखो, जलभराव के चलते, उधर ही हाहाकार की स्थिति मची हुई है.

नूर का बंधा भी टूट गया

वहीं, राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में नूर का बंधा भी टूट गया है.

कई इलाकों में पानी घुसा

बंधा टूटने से कई इलाकों में पानी घुस गया.

कब्रिस्तान में भी काफी नुकसान

बंधा टूटने से इलाके के कब्रिस्तान में भी काफी नुकसान पहुंचा है.

लाशें बाहर निकल आईं

लोगों के होश तब उड़ गए, जब कुछ कब्रों में पानी भरने से लाशें बाहर निकल आईं.

बाहर आई लाशें

लोगों ने पानी में उतर कर लाशों को किनारे रखा.

भारी भीड़ जमा

यह शॉकिंग दृश्य देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

पुलिसकर्मी भी तैनात

नूर का बंधा के पास पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story