राजस्थान की वो रानी, जो अपने राजा पति से उस पहली रात पर हो गई नाराज
Sneha Aggarwal
Sep 02, 2024
उमादे भटियाणी
आज हम आपको एक ऐसी कहानी के बारे में बताएंगे, जो प्यार से नहीं बल्कि गुस्से से जुड़ी हुई है. एक रानी को ऐसा गुस्सा आया, जो राजा को पूरी जिंदगी भुगतना पड़ा. इस रानी का नाम उमादे भटियाणी उर्फ रूठी रानी है.
सजा
राजकुमारी उमादे ने शादी की पहली ही रात को दासी के साथ देख लिया था, जिसकी सजा राजा को जिंदगी भर भुगतनी पड़ी.
प्रसिद्ध
वहीं, राजा ने लाखों मिन्नते की लेकिन रानी नहीं मानी और राजा को जिंदगीभर अकेलेपन का दुख दे दिया. रानी का गुस्सा इतना था कि वह 'रूठी रानी' के नाम से प्रसिद्ध हो गया.
शादीशुदा
जोधपुर के राजा मालदेव अपनी राज्य सीमा चारों तरफ बढ़ा रहे थे. राजा राव मालदेव पहले से ही शादीशुदा थे, जो उस समय के चक्रवर्ती राजा कहलाते थे.
आक्रमण
इसके चलते राजा ने जैसलमेर पर आक्रमण करना चाहा. इसके बारे में जैसलमेर के राजा लूणकरण को पता चला गया.
मालदेव
इस युद्ध को टालने के लिए राव लूणकरण ने अपनी बेटी की शादी करवाने का प्रस्ताव मालदेव के सामने रख दिया.
दहेज में कई दासियां
वहीं, राजा मालदेव ने शादी की रात बहुत नशा कर लिया. कहते हैं कि शादी उमादे के साथ दहेज में कई दासियां आई थी, जिसमें एक दासी भारमली बेहद खूबसूरत थी.
दासी
वहीं, जब शादी की रात नशे में धुत्त राजा रानी के कमरे में नहीं आया तो उमादे ने भारमली को ही उन्हें लाने भेजा. वहीं, राजा भारमली को देख खुश हुए और उसके पास बैठ गए.
दासी
नशे में धुत्त राजा यह भूल गए थे कि उनकी पत्नी उनका इंतजार कर रही है. वहीं, जब राजा बहुत देर तक नहीं आए तो रानी उन्हें खुद लेने गई. उन्होंने राजा को दासी के साथ देखा और उन्होंने राजा को इसकी सजा दी.
माफी
रानी ने राजा से कहा कि तुम मेरे लायक नहीं हो और वह अपने घर चली गई. वहीं, जब राजा का नशा उतरा तो उन्होंने रानी से माफी मांगी, लेकिन रानी नहीं मानी.
सती
रानी ने जिंदगी भर राजा का मुंह नहीं देखा लेकिन रानी ने एक पत्नी के रूप में सारे रिवाज निभाए . वहीं, राजा की मृत्यु के बाद सती होकर अपनी जान दी.