शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए ये फल

Sneha Aggarwal
Mar 20, 2024

भगवान शिव

आज हम आपको भगवान शिव के पसंदीदा फलों के बारे में बताने जा रहे हैं.

फल

पूजा पद्धतु के मुताबिक, शिवजी को कुछ चुनिंदा फल बहुत पसंद हैं.

मनोकामन

कहते हैं कि इन्हें चढ़ाने से भगवान शिव खुश होकर आपकी मनोकामन पूरी हो जाती है.

बेल का फल

भगवान शंकर की पूजा करते वक्त उन्हें बेल का फल चढ़ा सकते हैं.

बेलपत्र

हिंदू धर्म में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने का एक खास महत्व है.

धतूरे का फल

यदि आप महादेव की शरण में आना चाहते हैं तो उन्हें धतूरे का फल चढ़ाएं.

रुद्राक्ष

भगवान शिव को रुद्राक्ष का फल चढ़ाना चाहिए क्योंकि महादेव का प्रिय श्रृंगार रुद्राक्ष बताया जाता है.

सोमवार

सोमवार के दिन भगवान शिव को ये सभी फल चढ़ाने से आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाती हैं.

बदरी बेर

इन फलों के अलावा आप भगवान शंकर को बदरी बेर भी चढ़ा सकते हैं. यह फल महादेव को बहुत पसंद है, जो बद्रीनाथ धाम के पास पाया जाता है.

फल

वहीं, आप भगवान शिव को पूजा करते वक्त केला, सेब और अनार भी चढ़ा सकते हैं.

यह सभी बातें लोगों की आस्थाओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story