जया किशोरी ने कही लड़कियां को लेकर ये बात

Sneha Aggarwal
Mar 20, 2024

फेमस

जया किशोरी एक ऐसा नाम है, जिसे देश से लेकर पूरी दुनिया जानती है.

कथावाचक

जया किशोरी एक कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं.

विचार

इसके अलावा जया किशोरी लाइफ से जुड़ें मु्द्दों पर भी विचार रखती हैं.

फैन

जया किशोरी की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है.

सोसाइटी का नजरिया

वहीं, जया किशोरी ने एक इंटरव्यू में लड़कियों के प्रति सोसाइटी के नजरिए को बताया.

चेंज

जया किशोरी ने कहा कि आज देश में बहुत चेंज आ गया है.

बेटी

उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि हमारी बेटियां पढ़ें-लिखे, काम करें, चांद पर जाएं लेकिन...

चार पराठे और एक कप चा

जया किशोर ने इसके आगे कहा कि लेकिन सब सोचते हैं कि बस इससे पहले लड़कियां चार पराठे और एक कप चाय बनाकर जाएं.

औरत ही क्यों?

जया किशोरी ने कहा कि लेकिन ये काम सिर्फ औरत ही क्यों करें?

उम्मीद

जया ने कहा कि महिलाओं के अलावा इस काम की उम्मीद किसी से क्यों नहीं की जाती है कि काम से आने के बाद घर पर कोई काम करें...

सुजानगढ़

जया किशोरी का जन्म राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story