तपती गर्मी में भी ठंडा रहता है जैसलमेर का ये स्कूल

Aman Singh
Sep 14, 2024

राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल जैसलमेर के तपते रेगिस्तान में बना हुआ है. यहां कोई एसी या कूलर नहीं लगा हुआ है.

फिर भी यह स्कूल काफी ठंडा रहता है. क्या आप जानते हैं कि आखिर कैसे 120 डिग्री तापमान में भी यह स्कूल एकदम ठंडा रहता है.

दरअसल इस स्कूल को राजस्थानी कारीगरों ने खास तरीके से तैयार किया है. इसे बलुआ पत्थर से बनाया गया है.

इस स्कूल को न्यूयॉर्क की कंपनी डायना केलॉग के आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया गया है और इसे CITTA द्वारा कमीशन किया गया है.

इस स्कूल का आकार अंडाकार है, जो इसे ठंडा रखने में मददगार साबित होता है.

यह वायु प्रवाह के लिए कूलिंग पैनल का निर्माण करता है.

यहां अंदर की दीवारों में चूने के प्लास्टर का इस्तेमाल किया गया है. चूने का प्लास्टर एक प्राकृतिक सामग्री है जिसकी तासीर ठंडी होती है.

कूलिंग सिस्टम के लिए यहां के छत पर एक सोलर पैनल कैनोपी बनाया गया है, जिससे भीषण गर्मी में कैनोपी और जाली दोनों गर्मी को दूर रखते हैं.

यहां गरीब लड़कियों का एडमिशन होता है. यहां केजी से लेकर 10वीं तक की कक्षाएं चलती हैं.

इस स्कूल में लाइब्रेरी, म्यूजियम, कला प्रदर्शनी स्थल भी हैं. इसके अलावा यहां स्थानीय महिलाएं बुनाई और कढ़ाई की तकनीक भी सीखती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story