लड्डू गोपाल को ऐसे लाए घर

लड्डू गोपाल को जब भी घर लाएं तो उन्हें पूर्ण प्राण प्रतिष्ठा से ही स्थापित करें.

Anuj Kumar
Sep 04, 2023

श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप

श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप जब घर लाते हैं तो बच्चों की तरह उनकी सेवा की जाती है.

लड्डू गोपाल का भोग

लड्डू गोपाल को सिर्फ सात्विक भोजन का भोग लगाना चाहिए. प्याज, लहसुन और नॉनवेज जैसी चीजें उनसे दूर रखना चाहिए.

पहला भोग लड्डू गोपाल को

घर में जब भी कुछ बने तो उसका सबसे पहला भोग लड्डू गोपाल को लगाना चाहिए.

लड्डू गोपाल के भोग में तुलसी

लड्डू गोपाल को जब भी भोग लगाएं तो साथ में पानी का एक ग्लास और तुलसी का पत्ता जरूर रखें.

लड्डू गोपाल को कराए नित्य स्नान

उनके आसपास का स्थान साफ सुथरा रखना चाहिए. उन्हें कपड़े भी साफ पहनाने चाहिए. उनका नित्य स्नान करना चाहिए.

लड्डू गोपाल का रखें ख्याल

लड्डू गोपाल को कभी भी झूठे हाथों से नहीं छूना चाहिए.

लड्डू गोपाल की रोज करें पूजा

लड्डू गोपाल की रोज पूजा पाठ करें और उन्हें लाड़ दुलार करें इन्हें भाव और दुलार की जरूरत होती है.

लड्डू गोपाल को रखें पास

लड्डू गोपाल को उन्हें आप अपने साथ ले जाएं, या फिर किसी भरोसेमंद शख्स के पास छोड़कर जाए.

लड्डू गोपाल अकेला ना छोड़ें

बच्चों की तरह लड्डू गोपाल को भी घर में कभी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए.

लड्डू गोपाल दिलाएगें लाभ

लड्डू गोपाल को व्यापार स्थल पर भी रखें. इससे आपके बिजनेस में बहुत लाभ होगा.

VIEW ALL

Read Next Story