बादाम में मिलाएं ये सस्ती चीज, 5 मिनट में बाल हो जाएंगे काले

Sneha Aggarwal
Sep 05, 2023

समस्या

आजकल की खराब लाइफस्टाइल के चलते बाल सफेद होना एक आम समस्या हो गई है.

उम्र से पहले

इस परेशानी का सामना कई छोटी उम्र के लोग कर रहे हैं.

खराब

इसी के चलते लोग बालों को काला करने के लिए कई हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बाल खराब हो जाते हैं.

सफेद

साथ ही हेयर डाई लगाने से बाल ज्यादा तेज गति से सफेद होने लगते हैं.

नुकसान

वहीं, आज हम आपको एक घरेलू हेयर डाई के उपयोग के बारे में बताने जा रहे हैं. इससे बालों को कोई नुकसान नहीं होगा.

नेचुरल कलर

नेचुरल तरीके से बालों को डाई करने के लिए आप नारियल की छाल, बादाम, कपूर और नारियल का तेल लें.

नारियल की छाल और बादाम

इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में नारियल की छाल और बादाम रखें. इसके बाद इसमें कपूर डाले और जलाएं.

राख

इन सब चीजों को तब तक जलाएं जब तक नारियल की छाल जलकर राख ना हो जाएं.

ऐसे बनाएं पेस्ट

फिर इस जली हुई राख को छलनी की मदद से छान लें. इसके बाद इसमें नारियल तेल मिलाकर एक पतला पेस्ट बान लें.

1 घंटे

इस पेस्ट को ब्रश की मदद से बालों का जड़ों को लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें.

काले बाल

बालों को सूखने के बाद हल्के हाथों से शैंपू से बाल धो लें. इससे आपको बाल 5 मिनट में काले हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story