ये नदी है पश्चिम राजस्थान की 'गंगा'

Sneha Aggarwal
May 21, 2024

जवाई नदी

जवाई नदी राजस्थान में बहने वाली नदी है, जो लूणी नदी की एक उपनदी है.

गोरिया गांव

जवाई नदी उदयपुर की अरावली पहाड़ियों में गोरिया गांव के पास उत्पन्न होती है.

पाली व जालौर

जवाई नदी पाली व जालौर जिलों में बहती है.

खारी नदी

वहीं, जालौर में सायला/बिराना गांव के पास जवाई नदी में खारी नदी मिल जाती है.

लूणी नदी

इसके अलावा बाड़मेर में जवाई नदी लूणी नदी में मिल जाती है.

सहायक नदी

जवाई नदी की सहायक नदी बांडी, सूकडी, खारी आदि हैं. इसे पश्चिम राजस्थान की गंगा कहते हैं.

गंगा

जवाई नदी को पश्चिम राजस्थान की गंगा कहा जाता है.

सबसे बड़ा बांध

जवाई बांध पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है, जो इस नदी पर बना हुआ है.

लंबाई और चौड़ाई

जवाई बांध की कुल लंबाई 744 मीटर है और चौड़ाई 32 मीटर है.

VIEW ALL

Read Next Story