बीयर और अल्कोहल मौजूद

अभी तक आपने कई तरह के बीयर और अल्कोहल के नाम तो सुने होंगे.

Sandhya Yadav
Jun 28, 2023

राजस्थान की पिंक व्हिस्की

लेकिन आज हम आपको राजस्थान की पिंक व्हिस्की के बारे में बताएंगे.

क्या है पिंक व्हिस्की

पिंक व्हिस्की का नाम सुनते ही लोगों के मन में आ जाता है कि आखिर यह होती क्या है?

राजस्थान में बनती

तो बता दें कि यह राजस्थान में बनती है. पिंक व्हिस्की राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में बनाई जाती है.

महारानी महनसर व्हिस्की भी कहते

पिंक व्हिस्की को महारानी महनसर व्हिस्की भी कहा जाता है.

अलग-अलग तरह के फूल

बता दें कि राजस्थान के पुष्कर में अलग-अलग तरह के फूल उगाए जाते हैं.

फ्रेश गुलाब का इस्तेमाल

इनमें से सबसे फ्रेश गुलाब का इस्तेमाल करके शाही गुलाब व्हिस्की यानी की पिंक व्हिस्की बनाई जाती है.

रंग की वजह

गुलाबों से बने होने की वजह से इसका रंग गुलाबी होता है.

खड़े ड्राई फ्रूट्स, मसाले

पिंक व्हिस्की में खड़े ड्राई फ्रूट्स, मसाले और हर्ब्स मिलाए जाते हैं.

एडेड फ्लेवर नहीं

पिंक व्हिस्की की सबसे खास बात तो यह है कि इसमें किसी तरह का कोई भी एडेड फ्लेवर नहीं होता है.

नेचुरल फ्लेवर

पिंक व्हिस्की केवल ड्राई फ्रूट्स और गुलाब के नेचुरल फ्लेवर से बनी होती है.

कीमत

आपको जानकर हैरानी होगी कि पिंक व्हिस्की के 750ml की कीमत करीब 500 से ₹700 होती है.

अल्कोहल की मात्रा

इस में अल्कोहल की मात्रा 37.5% होती है.

VIEW ALL

Read Next Story