एक भागवत कथा के लिए जया किशोरी लेती हैं इतनी फीस

Sneha Aggarwal
Jul 26, 2023

भक्त

वह भगवान कृष्ण की खुद का सबसे प्रिय भक्त कहती हैं.

भीड़

जया किशोरी को सुनने के लिए लाखों के तादाद में भीड़ लगती हैं.

पसंद

उनके द्वारा की गई श्रीमद् भागवत की कथा लोगों को काफी पसंद आती है.

बचपन

जया किशोरी 9 साल की उम्र से भागवत कथा कर रही हैं.

रकम

लेकिन वह एक कथा कहने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम लेती हैं.

फीस

जया किशोरी एक कथा के लिए लगभग 9 लाख 50 हजार रुपये लेती हैं.

दो टुकड़े

जया किशोरी की फीस आपको दो हिस्सों में देना होता है.

कथा से पहले

कथा से पहले आपको आधा हिस्सा 4 लाख 25 हजार रुपये देने होंगे.

कथा के बाद

वहीं, बाकी के बचे रुपये 4 लाख 25 हजार रुपये कथा के बाद देने होते हैं.

दान

जया किशोरी अपनी फीस का बहुत बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं.

दिव्यांग

नारायण सेवा संस्थान दिव्यांग लोगों की सेवा करता है.

VIEW ALL

Read Next Story