खाटू श्याम बाबा को क्यों चढ़ाया जाता है निशान

Sneha Aggarwal
Mar 21, 2024

फेमस

खाटू श्याम बाबा का मंदिर पूरी दुनिया में फेमस है.

भक्त

बाबा के दर्शन के लिए यहां रोजाना हजारों की संख्या में भक्त आते हैं.

निशान

इनमें से कई भक्त यहां खाटू श्याम का ध्वज लेकर आते हैं, जिसे निशान कहते हैं.

वजह

लेकिन क्या आप जानते हैं भक्त बाबा को निशाम क्यों चढ़ाते हैं.

जीत

हिंदू धर्म में ध्वज को जीत का प्रतीक माना जाता है.

परंपरा

बाबा को निशान चढ़ाने की परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है.

बलिदान और दान

निशान को खाटू बाबा श्याम द्वारा दिया गया बलिदान और दान का प्रतीक माना गया है.

धर्म की जीत

खाटू बाबा श्याम बाबा ने धर्म की जीत के लिए शीश दान किया था.

रंग

बाबा का निशान केसरिया, नारंगी और लाल रंग का होता है.

फोटो

साथ ही निशान पर भगवान श्री कृष्ण और बाबा श्याम की फोटो और मोर पंख होते हैं.

मनोकामनाएं

कहते हैं कि निशान चढ़ाने से इंसान की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

यह सभी बातें लोगों की आस्थाओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story