जीण माता किस जाति की कुल देवी हैं?

Sneha Aggarwal
Apr 07, 2024

पहाड़ी पर माता रानी का दरबार

जीण माता का मंदिर तीन छोटी पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है.

पूरा नाम

जीण माता का पूरा नाम नाम जयंती माता है.

शराब

मान्यता है कि जीण माता को ढाई प्याला शराब ही चढ़ाई जाती है.

काजल शिखर

जीण माता के मंदिर में 121 सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ी पर स्थित काजल शिखर पर जाना पड़ता है.

चौहान वंश

जीण माता का जन्म अधिपति एक चौहान वंश के राजा घंघ के घर में हुआ था.

सीकर

जीण माता का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले के पास स्थित है.

मेला

जीण माता का मेला साल में दो बार भरता, जिसे रंगीन उत्सव कहा जाता है.

जाति

लेकिन क्या आप जानते हैं जीण माता किस जाति की कुलदेवी हैं.

कोलकाता

एक बड़ी संख्या में जीण माता के अनुयायियों कोलकाता में रहते हैं, जो माता के दरबार जाते रहते हैं.

कुल देवी

जीण माता सैनी यादव (अहिर), अग्रवाल, स्वर्णकार, मीना, शेखावाती राजपूत (शेखावत और राव राजपूत) की कुल देवी कही जाती हैं

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story