दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों में लॉन्च हुआ Jio Air Fiber, ये है प्लान की कीमत
Shiv Govind Mishra
Sep 19, 2023
रिलायंस जियो
रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है.
जियो एयर फाइबर
इसका यूज घर और ऑफिस दोनों जगह किया जा सकता है. रिलायंस एयर फाइबर में यूजर्स को 1 Gbps तक की शानदार स्पीड मिलेगी
ऑनलाइन गेमिंग
जिससे आप हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और बिना रुकावट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मजा ले सकेंगे.
जियो एयर फाइबर प्लान
जियो एयर फाइबर प्लान 6 महीने और 12 महीने की अवधी के लिए ले सकते हैं.
इंस्टॉलेशन चार्ज
जिसमें कंपनी की ओर से 6 महीने का प्लान लेने पर आपको 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा.
GST
वहीं 12 महीने का प्लान लेने पर आपको कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होगा. जियो एयर फाइबर के प्लान की शुरुआत मंथली 599 + GST रुपये होती है.
स्मार्ट होम सर्विस
जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा.
यहां हुई लॉन्चिंग
कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं.
30 Mbps स्पीड
एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान कंपनी ने बाजार में उतारे हैं. एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30 Mbps और 100 mbps.
ये हैं रीचार्ज प्लान
1499 रु में 300 Mbps की स्पीड मिलेगी. 2499 रु में 500 Mbps तक की स्पीड यूजर्स को मिलेगी
1 Gbps स्पीड
अगर यूजर को 1 Gbps की स्पीड वाला प्लान लेना है तो उसे 3999 रु खर्च करने होंगे.
एंटरटेनमेंट ऐप
सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.