मेहमान का अपमान

हिंदू धर्म में मेहमानों को देवता स्वरूप माना गया है और जब कोई घर आता है तो उसकी पूरी आव भगत करने की सीख बचपन से दी जाती है.

Pragati Awasthi
Sep 20, 2023

लेकिन अगर किसी घर में आए मेहमान का अपमान हो तो वहां से भी मां लक्ष्मी चली जाती है.

नारी अपमान

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता यानि की जहां जिस घर में नारी को सम्मान मिलता है, वहीं देवताओं का वास होता है. ऐसा घर जहां महिला या कन्या का अपमान हो वहां मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती है.

कंगाली

ऐसे घर में अगर धन हो भी तो बहुत जल्दी उसका नाश हो जाता है और कंगाली का प्रवेश होता है.

बुजुर्गों को अपमान

हिंदू धर्म में बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत मायने रखता है. किसी भी शुभ कार्य से पहले देवताओं के पूजा पाठ के बाद बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया जाता है.

लेकिन जिस घर में बुजुर्गों को अपमानित किया जातै है वहां पर मां लक्ष्मी नाराज रहती है. ऐसे लोग ज्यादा समय सुख का भोग नहीं कर पाते.

गंदगी

मां लक्ष्मी को गंदगी बिल्कुल पसंद नहीं है. इसलिए हमेशा घर को साफ रखें ताकि मां लक्ष्मी हमेशा घर में बनी रहें.

वास्तुदोष

अगर घर में वास्तु के नियमों का पालन नहीं हुआ है तो फिर वास्तुदोष पैदा हो जाता है. ऐसे में धन समृद्धि में कमी होती है और आर्थिक समस्याएं घेर लेती हैं.

खाने का अपमान

जिस घर में खाने का अपमान किया जाता है.खाने को बेकार फेंक दिया जाता है. वहां भी मां लश्र्मी का निवास नहीं होता है.

VIEW ALL

Read Next Story