शरद पूर्णिमा की शाम करें लाल धागे और सुपारी का ये ज्योतिषी उपाय, घर दौड़ी चली आएंगी मां लक्ष्मी
Zee Rajasthan Web Team
Oct 15, 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार 16 अक्टूबर को रात 8.41 से लेकर 17 अक्टूबर शाम 4.53 तक अश्विनी माह की पूर्णिमा तिथि है.
इस तिथि पर धन धान्य की बढ़ोत्तरी के लिए और अटके कामों को पूरा करने के लिए ज्योतिषीय उपाय किये जा सकते हैं.
शरद पूर्णिमा को श्री सूक्त पाठ के साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. कर्ज कम होता है.
शरद पूर्णिमा पर कमल के फूलों से मां लक्ष्मी की पूजा करने से हर इच्छा की पूर्ति होती है.
शरद पूर्णिमा पर लाल धागा लपेट कर एक सुपारी को मां लक्ष्मी को अर्पित करें और अपनी इच्छा बताएं.
शरद पूर्णिमा पर कमलगट्टे की माला से 108 बार बीज मंत्र ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ।। का जप करें.
शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की खीर का भोग लगाए, खीर में केसर डालना ना भूलें, ऐसा करने पर सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
शरद पूर्णिमा पर खीर को भोग लगाने के बाद आसमान के नीचे रखें और चांद की रोशनी से उसे सकारात्मक ऊर्जा से भर जाने दें.
अगले दिन इस खीर का सेवन करना चाहिए ताकि जीवन में भी चांद की शीतलता का अनुभव कर सकें,
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.