राजस्थान में राजसी ठाठ बाट नहीं बल्कि लोगों को रोजगार देने के लिए बना था ये रॉयल पैलेस

Zee Rajasthan Web Team
Oct 15, 2024

राजस्थान के जोधपुर का उम्मेद भवन आज 5 सितारा होटल है. जिसे बनने में 14 साल लगे थे.

उम्मेद भवन 1929 से बनना शुरू हुआ और 1943 तक पूरा बन सका. यानि की 14 साल में बना.

लगभग 30 हजार से ज्यादा लोगों ने इन महल को बनाया और इस बहाने इन मजदूरों के घर चूल्हा जला.

कहते हैं कि एक संथ के श्राप से राठौड़ वंश को अकाल और महामारी का समय देखना पड़ा था.

जिसके बाद 1920 के दशक में जोधपुर में लगातार अकाल के हालात थे, लोगों के पास रोजगार नहीं था.

ऐसे में राजा उम्मेद सिंह ने इस महल का निर्माण करना शुरू किया ताकि लोगों को रोज़ी रोटी मिल सके.

उम्मेद महल 347 कमरों वाला एक विशालकाल महल है, जिसमें एक साथ 300 से ज्यादा लोग रह सकते हैं.

उम्मेद महल भारत के सबसे महंगे महलों में से एक है, जिसे बनाने में उस समय 11 मिलियन रुपये की लागत आई थी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story