निर्जला एकादशी पर इन 10 में एक चीज़ को लाएं घर, पाएं विष्णु-लक्ष्मी दोनों की कृपा

Pragati Awasthi
Jun 18, 2024

निर्जला एकादशी

निर्जला एकादशी पर विष्णु पूजा का विशेष विधान है, इस दिन की गयी पूजा से कष्टों का निवारण होता है.

मिलेगी लक्ष्मी कृपा

मान्यता है कि निर्जला एकादशी के दिन इन 10 में से किसी एक चीज़ को घर लाने पर धन संपत्ति बढ़ती है.

चांदी का सिक्का

निर्जला एकादशी के दिन चांदी का सिक्का खरीद कर श्रीविष्णु लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें और फिर संध्याकाल में अपने धन स्थान पर लाल कपड़े में बांधकर रख दें.

कामधेनु गाय की मूर्ति

निर्जला एकादशी के दिन कामधेनु गाय की छोटी से मूर्ति को घर लाएं और पूजा कर पूजाघर में ही स्थापित कर दें. ये परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बनाए रखती है.

कौड़ी

निर्जला एकादशी के दिन पीले या लाल कपड़े में 5 पीली कौड़ी को बांधकर श्रीहरि के चरणों में अर्पित करें और पूजा के बाद तिजोरी में रखें. धन धान्य बढ़ेगा.

तुलसी का पौधा

निर्जला एकादशी के दिन तुलसी क पौधा भी खरीद कर घर लाया जा सकता है. तुलसी , श्रीहरि को बहुत प्रिय है. हर दिन इसकी पूजा करें और जलर्पित करें.

हल्दी की गांठ

निर्जला एकादशी के दिन हल्दी की गांठ को एक कपड़े में बांधकर श्रीहरि विष्णु को अर्पित करें, ऐसा करने पर परिवार में सुख शांति बनी रहती है.

दक्षिणावर्ती शंख

निर्जला एकादशी के दिन घर दक्षिणावर्ती शंख खरीद कर लाएं और इसे पूरे विधि विधान के साथ पूजा घर में स्थापित करें. शंख की ध्वनि ने घर में सकारात्मकता आएगी.

बहेड़ा का पेड़

निर्जला एकादशी के दिन बहेड़े के पेड़ के जड़ में जल अर्पित करें और पेड़ की एक पत्ती को घर लें आएं. इसे लाल कपड़े में बांधकर भंडार गृह में रखें. ताकि कोई कमी नहीं रहे.

ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र

श्रीलक्ष्मी यंत्र की तरह ही ऐश्वर्य वृद्धि यंत्र को घर में स्थापित करें, निर्जला एकादशी के दिन स्थापित ये यंत्र अपार सुख समृद्धि देने वाला होता है.

मोरपंख

निर्जला एकादशी के दिन घर मोरपंख लाकर भी रखा जा सकता है. मोरपंख भी विष्णु जी को बहुत प्रिय है.

केसर

निर्जला एकादशी के दिन केसर खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है.

बड़ी एकादशी

आपको बता दें कि साल में दो बार एकादशी होती है और जिसमें निर्जला एकादशी को बड़ी एकादशी माना जाता है.

डिस्क्लमेर- ये लेख सामान्य जानकारी है,जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story