राजस्थान में भजन लाल सरकार इसी विधानसभा सत्र में ग्राउंड वॉटर रेगुलेशन एक्ट लाएगी,ताकि राज्य में ग्राउंड वाटर की स्थिति को सुधारा जा सके.
Zee Rajasthan Web Team
Jul 09, 2024
राजस्थान में गिर रहा है भू जल स्तर
राजस्थान भूजल स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है. यदि आज इसे नहीं रोका तो आने वाला भविष्य और ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
राजस्थान सरकार लाएगी ग्राउंड वाटर रेगुलेशन एक्ट
ये साफ हो गया है कि राजस्थान सरकार भूजल संकट को रोकने के लिए इसी बजट सत्र में ग्राउंड वाटर रेगुलेशन एक्ट लाएगी.
कन्हैयालाल चौधरी
इस बिल पर खुद भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने मुहर लगाई है. इस एक्ट में कठोर निर्णय लिए जाएंगे.
राजस्थान में घरेलू ट्यूबवेल्स खुदाई पर रोक
एक्ट के तहत राजस्थान में निजी इंडस्ट्रीज और घरेलू ट्यूबवेल्स खुदाई पर बैन लगेगा. राज्य में जो इंडस्ट्रीज चल रही है, उनमें टेलीमेट्रिक डिजिटल वॉटर मीटर लगाए जाएंगे.
वॉटर रिचार्ज
यानी इंडस्ट्री को उनकी क्षमता के मुताबिक ही पानी मिल पाएगा. वहीं नई इंडस्ट्रीज को पानी के लिए वॉटर रिचार्ज की शर्त पर एनओसी देनी होगी.
राजस्थान न्यूज
इसके अलावा पानी की बचत के लिए भी राज्य सरकार दूसरा बिल सदन में पारित करेगी.
ट्यूबवेल की खुदाई पर रोक
केंद्र सरकार के भूजल रेगुलेशन एक्ट के तहत केंद्रीय भूजल बोर्ड की गाइडलाइन भी राजस्थान में लागू है,जिसके तहत निजी और इंडस्ट्रीज के ट्यूबवेल की खुदाई पर रोक नहीं है.
जयपुर न्यूज
पूरे भारत में 100 में से 65 प्रतिशत पानी का उपयोग किया जा रहा है,जबकि 35 प्रतिशत पानी की बचत होती है.लेकिन राजस्थान में इससे उलट 150 प्रतिशत पानी जमीन से खींचा जा रहा है.
राजस्थान में लागू होगा भूजल एक्ट
.....इसलिए राज्य में ट्यूबवेल की लगाम लगाना बेहद जरूरी है. भूजल एक्ट को लागू करने के बाद भूजल बोर्ड बनाया जाएगा,जिसमें भूजल विभाग के साथ जलदाय विभाग,पंचायतीराज,यूडीएच को शामिल किया जाएगा.