01 नवंबर 2023 को चंद्रोदय का समय: रात 08:15 बजे माना जा रहा है.
Pragati Awasthi
Oct 03, 2023
करवाचौथ उपाय
इस बार करवाचौथ पर इन उपायों से आप पति-पत्नी के बीच रिश्ते को मजबूत और प्यार भरा कर सकती हैं. साथ ही घर में सुख समृद्धि भी आ सकती है.
पीली चूड़ी
अपने वैवाहिक जीवन में प्यार और संतुष्टि का एहसास बढ़ाना है तो अपने हाथ में कम से कम एक पीले रंग की चूड़ी पहनना शुरू कर दें.
ये दान जरूरी
लाल सिन्दूर, इत्र, केसर और चने की दाल का दान आपको जरूर करना चाहिए.
दुर्गा चालीसा
हर दिन दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए और साथ ही 108 बार मां दुर्गा का नाम भी लेना चाहिए.
गोमती चक्र
पीली सरसों लें और उसे दो गोमती चक्र के साथ एक लाल कपड़े पर रखें. विवाहित महिलाओं को गोमती चक्र पर अपने पति का नाम लिखना चाहिए और दूसरे पर अपना नाम लिखना चाहिए.
लाल पोटली
पोटली को अलमारी में रखना होगा और सही उपाय करने से प्रेम संबंधों में आपसी प्रेम बढ़ाना आसान हो जाएगा.
झगड़ों का अंत
पार्टनर या पति-पत्नी के बीच झगड़े की स्थिति में अपने पति को क्वार्ट्ज क्रिस्टल या स्फटिक की माला पहनने के लिए दें और एक माला स्वयं की जरूरतों के लिए भी उपयोग करें.
बीज मंत्र जप
पूजा स्थल के पास पूर्व दिशा की ओर मुख करके ऊनी चादर पर बैठें. फिर माला से कम से कम 5 बार 'ओम दमयंतीनलाभ्यां च नमस्कारं करो भयं, अभिवादो भवेदत्र' मंत्र का जाप करें.
बढ़ेगा पति पत्नी का प्यार
इन उपायों से पति पत्नी के बीच चल रही परेशानियों का अंत होता है और दांपत्य जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
ये उपाय करवा चौथ व्रत के दिन से ही शुरू कर दें तो बेहतर होगा.