हल्दी की गांठ

करवा चौथ के दिन गणेशजी को हल्दी की 5 गांठें 'ॐ श्री गणधिपतये नम:' बोलते हुए अर्पित करें.

Pragati Awasthi
Oct 25, 2023

मिलेगा पैसा

इस दिन ऐसा करने से कार्यों में सफलता मिलती है और धन के रास्ते खुलते हैं.

11 गोमती चक्र का टोटका

पति-पत्नी में प्रेम कम हो गया हो तो करवा चौथ के दिन 11 गोमती चक्रों को लाल रंग की सिन्दूर की डिब्बी में रखकर घर में कहीं छुपाकर रखें.

प्यार की होगी वापसी

इस उपाय से कुछ ही समय में उनके बीच के सभी प्रकार के क्लेश दूर हो जाएंगे और दोबारा प्रेम भाव हो जाएगा.

घी-गुड़ का भोग

करवा चौथ के दिन गणेशजी को घी-गुड़ का भोग लगाकर आर्थिक विघ्नों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें.

गाय को खिलाएं

पूजा के बाद घी और गुड़ किसी गाय को खिला दें। धन संबंधी समस्याएं दूर होने लगती हैं.

करवा चौथ पर गौ माता की सेवा

करवा चौथ के दिन 5 बेसन के लड्डू, आटे और चीनी से बने 5 पेड़े, 5 केले, 250 ग्राम चने की भीगी दाल किसी गाय को अपने हाथों से खिलाएं और उसकी पीठ पर हाथ फेरे

पार्टनर नहीं करेगा इग्नोर

ये उपाय आपके जीवनसाथी की तरफ की जा रही आपकी उपेक्षा को समाप्त कर देगा.

भगवान गणेश की करें पूजा

करवा चौथ पर विघ्नहर्ता को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं.

हर मनोकामना होगी पूरी

इससे घर-परिवार में प्रेम और सहयोग का वातावरण बना रहता है और मनोकामना पूर्ण होती है.

शक हो तो करें ये उपाय

अगर आपका जीवनसाथी किसी और की तरफ आकर्षित हो रहा है तो ये टोटका कारगर है.

पीपल के सूखे पत्ते पर या भोजपत्र पर उसका नाम लिखे जिस पर शंका हो और 3 कपूर की टिकिया के साथ जला दें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, लोक मान्यताओं पर आधारित है, ज़ी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story