मां लक्ष्मी की पूजा विधी

मां लक्ष्मी को मनाने के लिए कई सारी विधियां हैं. सभी अलग-अलग तरीके से मां को प्रसन्न करते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 04, 2023

4 चीजें मां लक्ष्मी को हैं प्रिय

वहीं 4 चीजें ऐसी बताई जाती है कि जो मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं.

घर में होगी धन की बढ़ोतरी

ये 4 चीजें अमीर लोगों के घर में भी आपको मिल सकती हैं. इनको घर में रखने से घर में धन की बढ़ोतरी होती है.

आर्थिक संकट से होगा बचाव

इन 4 चीजों को घर में रखने से आर्थिक संकट से बचा जा सकता है.

पारिजात का पौधा

पहला है इसमें पारिजात, पारिजात का पौधा माता लक्ष्मी का प्रिय बताया जाता है.

पारिजात का पौधा है रत्न

मान्यता है कि ये समुद्र मंथन में से निकले 14 रत्नों में से एक है.

पारिजात को लेकर मान्यता

बताया जाता है कि पारिजात को स्वयं भगवान इंद्र ने स्वर्ग में स्थापित किया.

लघु नारियल

दूसरा है लघु नारियल, नारियल मां लक्ष्मी का प्रिय बताया जाता है.

मां लक्ष्मी का मिलता है आशीर्वाद

नारियल को घर में रखने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

घर में रखें कुबेर की मूर्ति

वहीं घर में माता लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर की मूर्ति रखने का भी बहुत महत्व माना जाता है.

शंख है मां लक्ष्मी को प्रिय

शंख को माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु का प्रिय बताया जाता है.समुद्र मंथन में से निकले 14 रत्नों में से ये भी एक है.

चांदी का सिक्का

चांदी का सिक्का, चांदी का सिक्का जिसमें माता लक्ष्मी की तस्वीर हो उसे भी घर में रखा जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story