खाटू श्याम कौन सी बिरादरी के थे?

Sneha Aggarwal
Aug 07, 2024

मंदिर

खाटू श्याम जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में है.

कलयुग के देवता

खाटू श्याम जी कलयुग के देवता कहलाते हैं, जिनको आज पूरा संसार पूज रहा है.

नाम

खाटू श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक है, जो एक महान योद्धा थे.

मां

खाटू श्याम बाबा की मां का नाम मौरवी थी, जो एक नागकन्या थी.

पिता

खाटू श्याम बाबा के पिता का नाम घटोत्कच था.

दादी

श्याम बाबा की दादी एक राक्षसी थी, जिनका नाम हिडिंबा था.

शीश

श्याम बाबा ने भगवान कृष्ण को शीश दान दे दिया था.

वरदान

इसके बाद उनको कृष्ण ने कलयुग में उनके श्याम नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.

बाबा का डंका

आज पूरी दुनिया में श्याम बाबा का डंका बज रहा है, जिनके मंदिर विदेशों तक बन गए हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story