Kitchen tips: बारिश में किचन की ऐसे करें सफाई, नहीं आएगी बदबू

Pratiksha Maurya
Aug 07, 2024

किचन

किचन घर का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है.

क्लीनिंग टिप्स

ऐसे में किचन को हमेशा साफ-सुधरा रखना चाहिए.

किचन की सफाई

खासकर बारिश के मौसम किचन की सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

किचन से बदबू आना

बारिश के मौसम में किचन से अजीब सी बदबू आने लगती है.

बेकिंग सोड़ा

इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप किचन में एक कटोरी में बेकिंग सोड़ा रख सकते हैं.

दालचीन

दालचीन को पानी में उबाकर कुछ समय के लिए किचन में रख दें.

किचन क्लीनिंग टिप्स

किचन सिंक के साथ ही उसकी पाइप को भी समय-समय पर साफ करते रहे.

क्लीनिंग हैक्स

सफाई के बाद किचन में इस्तेमाल होने वाले कपड़े को अच्छी तरीके से साप करें.

कैबिनेट्स की सफाई

किचन में रखे डिब्बे और कैबिनेट्स को बी समय-समय पर साफ करते रहे.

VIEW ALL

Read Next Story