क्या सच में पाताल से आता है श्याम कुंड में पानी?

Sneha Aggarwal
Aug 27, 2024

मंदिर

सीकर की खाटू नगरी में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है.

पवित्र

वहीं, मंदिर के पास बाबा श्याम का कुंड है, जिसके पानी का काफी पवित्र माना जाता है.

पाताल लोक

ऐसा कहा जाता है कि श्याम कुंड में पानी पाताल लोक से आता है.

धुल

इस पानी में नहाने से सारे पाप धुल जाते हैं.

श्याम कुंड

इस समय जहां पर श्याम कुंड है, वहां पर बाबा का शीश मिला था.

नाम

बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है.

निराश

कहते हैं कि बाबा के दरबार में जाना वाला भक्त कभी निराश नहीं लौटता है.

देवता

खाटूश्यामजी को कलयुग के देवता कहा जाता है.

समृद्ध बाग

खाटूश्यामजी के पास में एक समृद्ध बाग है, जहां से देवता को समर्पित करने के लिए फूल लिए जा सकते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story