गुलाब के बिना अधूरी है खाटू श्याम बाबा की पूजा

Sneha Aggarwal
May 09, 2024

खाटू नगरी

सीकर की खाटू नगरी में बाबा श्याम का भव्य मंदिर स्थित है, जहां दूर-दूर से लोग आते हैं.

बाबा को चढ़ाई जाती हैं ये चीजें

बाबा श्याम को उनके भक्त इत्र, खिलौने के साथ गुलाब चढ़ाते हैं.

गुलाब

ऐसे में जानिए खाटूश्याम बाबा को गुलाब क्यों चढ़ाया जाता है.

गुलाब की नगरी

कथाओं के अनुसार, श्याम बाबा का जहां पर जन्म हुआ था. वहां पास में गुलाब की नगरी थी.

बचपन

ऐसे में खाटू श्याम बाबा बचपन में ज्यादातर समय गुलाबों के बागों में रहते थे.

पसंद

खाटू श्याम बाबा को गुलाब बहुत पसंद था और वह गुलाब के फूलों से खेलते थे.

गुलाब के फूलों की माला

कहते हैं कि जब बाबा के मंदिर का निर्माण हुआ था, उस वक्त सबसे पहले बाबा श्याम को गुलाब के फूलों की माला पहनाई गई थी.

मान्यता

इसी के चलते धीरे-धीरे यह मान्यता बन गई कि खाटू श्याम बाबा को गुलाब चढ़ाया जाए.

भक्त

आज भी बाबा के मंदिर में आने वाले सभी भक्त बाबा को गुलाब चढ़ाते हैं.

बाबा का श्रृंगार

खाटू श्याम बाबा को गुलाब के फूल, गुलाब का इत्र, गुलाब की माला चढ़ाई जाती है. गुलाब के खाटू के बिना बाबा का श्रृंगार पूरा नहीं माना जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story