किंग कोबरा को कच्चा चबा जाता है ये छोटा सा जानवर

Sneha Aggarwal
Jun 22, 2023

जहर की एक बूंद

किंग कोबरा एक खतरनाक सांपों की गिनती में आता है, जिसकी एक जहर की एक बूंद कई लोगों की मौत बन जाती है.

खतरनाक कोबरा

दुनिया में सबसे खतरनाक कोबरा एशिया और अफ्रीका में पाए जाते हैं.

हवा टाइट

जब कोई किंग कोबरा को देख लेते है, तो अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो जाती है.

डर

लेकिन क्या आपको पता है, इस धरती पर एक ऐसा जानवर है, जिससे किंग कोबरा डरता है.

कच्चा

ये जानवर किंग कोबरा और अन्य सांपों को कच्चा चबाकर खा जाता है.

मीरकैट

इस जानवर का नाम मीरकैट है.

जहर का असर

मीरकैट को एक तरह का वरदान है, कि इस पर किसी भी तरह का जहर असर नहीं करता है.

जहरीले सांप

इसमें वो जहर भी शामिल है, जो जहरीले सांपों में होता है.

नेवला

मीरकैट नेवले प्रजाति के होते हैं. इन पर नेवले की तरह जहर का कोई असर नहीं है.

जहरीले बिच्छू

मीरकैट कोबरा के साथ जहरीले बिच्छू को भी अपना भोजन बना लेता है.

वजन

मीरकैट एक से डेढ़ फीट लंबा होता है और इसका वजन आधे से 1 किलो होता है.

VIEW ALL

Read Next Story