कोबरा के जहर से खराब हो जाता है इंसान के शरीर का ये गुप्त पार्ट
Sneha Aggarwal
Sep 07, 2023
अंग
लेकिन क्या आप जानते अगर आप काट लें तो सबसे पहले इंसान के किस अंग पर असर होता है.
एक लाख लोगों की मौत
सांप धरती पर सबसे खतरनाक जीवों में से एक है. 1 साल में लगभग करीब एक लाख लोगों की मौत सांप के काटने से होती है.
केशिका वाहिकाओं की बाहरी झिल्ली
सांप के काटने का सबसे पहले ब्लड सर्कुलेशन पर असर होता है. सांप का जहर शरीर के अंदर जाने से केशिका वाहिकाओं की बाहरी झिल्ली खराब हो जाती हैं.
इंटरनल ब्लीडिंग
इससे इंसान के दिमाग और बाकी अंगों में इंटरनल ब्लीडिंग का खतरा ज्यादा हो जाता है.
खून के थक्के
साथ ही कुछ मामलों में खून के थक्के जमने लगते हैं, जिससे सर्कुलेटरी सिस्टम के चारों तरफ खून जम के थक्के बन जाते हैं.
हार्ट अटैक
इस वजह से ना सिर्फ कोशिकाओं में खून का बहना रूक जाता है, बल्कि हार्ट अटैक भी आ सकता है.
नींद
सांप अधिकतर इंसान के बाजू, हाथ और कलाई पर काटता है. काटने के बाद सबसे पहले नींद आने लगती है. इसका यही लक्षण होता है.
असर
वहीं, अगर सांप का डंक जहरीला हो तो इसका असर 15 घंटों में दिखने लगता है. लेकिन पहला असर 15 मिनट में नजर आ जाता है.
खून बहना
सांप के काटने पर मसूडों और फिर अन्य जगहों से खून बहने लगता है. मसूड़ों में खून बहना आम लक्षण है, जो 95 प्रतिशत मामलों में नजर आता है.
जहरीला
जिस इंसान को सांप काटता है, अगर वहां दांत के दो निशान हैं, तो सांप जहरीला है. वहीं, अगर सांप के दांत के कई निशान दिखाई दे रहे हैं, तो समझ जाएं कि सांप जहरीला नहीं है.
कपड़े से बांधें
सांप काटने के बाद उस कपडे़ पर हल्के कपड़े से बांध लेना चाहिए और डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
डेढ़ से दो घंटे
सांप का जहर डेढ़ से दो घंटे में पूरी बॉडी में फैल जाता है. कुछ सांप के काटने का असर ब्लड में होता है तो कुछ का नर्वस सिस्टम पर.