कोबरा क्यों है सांपों का किंग?

Sneha Aggarwal
May 21, 2023

जहरीला

किंग कोबरा को दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक माना जाता है.

जगह

किंग कोबारा दक्षिण-पूर्वी एशियाऔर दक्षिणी एशिया में पाया जाता है

घोंसला

किंग कोबरा एकमात्र एक ऐसा सांप है, जो अपना घोंसला बनता है.

कोबरा

बता दें कि असल में ये सांप कोबरा प्रजाति का नहीं है.

प्रजाति

कोबरा ओफियोफोगस प्रजाति का सांप है.

सांपों को खाना

ओफियोफोगस सांपों को खाने वाली प्रजाति होती है.

क्षमता

ओफियोफोगस प्रजाति के सांप दूसरे सांपों को मारने और खाने की क्षमता रखते हैं.

सांपों को किंग

इस कारण इन सांपों को किंग कोबरा कहा जाता है.

सिर

किंग कोबरा का सिर इनके शरीर के अनुपात में लंबा होता है और इसकी गर्दन में दो फैले हुए scales होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story