Chanakya Niti: महिला को खुश करने के लिए पुरुष को अपनाने चाहिए ऊंट के 5 गुण

Zee Rajasthan Web Team
May 22, 2023

बीवी हमेशा रहेगी खुश

चाणक्य नीति में कहा गया है कि जो पुरुष ऊंट के ये पांच गुण अपना लेता है, उसके घर में उसकी बीवी हमेशा उससे खुश रहती है.

अलर्ट

हर पुरुष को एक ऊंट की तरह हमेशा अलर्ट रहना चाहिए.

गहरी नींद

जैसे एक ऊंट सोते हुए भी अपने अलर्ट रहता है, इसी तरह एक पुरुष को भी अपने घर- परिवार के प्रति कर्तव्यों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.

वफादार

कुत्ते के साथ ऊंट को भी एक वफादार प्राणी कहा जाता है. ऐसे ही एक पुरुष को हमेशा अपनी पत्नी और परिवार के प्रति वफादारी निभानी चाहिए.

वीरता

ऊंट को एक वीर जानवार कहा जाता है, जो अपने मालिक की रक्षा के लिए अपनी जान भी दाव पर लगा देता है.

रक्षा

इसी तरह एक पुरुष को भी अपनी बीवी और परिवार को वीर होना चाहिए और हमेशा उनकी रक्षा करनी चाहिए.

खुशहाली

ऐसे घरों में हमेशा बीवी और परिवार में खुशहाली रहती है.

यथाशक्ति काम

चाणक्य कहते हैं कि हर पुरुष को यथाशक्ति काम करना चाहिए.

कमाई से खुश

साथ ही काम करने के बाद जो रुपये मिले, उसी में खुश रहना चाहिए और उससे ही घर परिवार चलाना चाहिए.

जितना मिले उतने में खुश

जिस प्रकार ऊंट को जितना खाना देते हैं, वह उतने में ही खुश रहता है.

परिवार की बातों को सुने

बहुत से पुरुष अपनी बीवी की बात मानना चो छोड़िए, सुनते तक नहीं हैं इसलिए हमेशा मर्द को अपनी स्त्री की बात सुननी चाहिए.

सुननी चाहिए बात

इसके साथ ही उसकी जो बात सही लगे, वो बात माननी चाहिए. इससे आपकी बीवी आपसे हमेशा खुश और संतुष्ट रहेगी.

(Note: यह सभी बातें चाणक्य नीति से मिली जानकारियों पर आधारित हैं. ZEE Media इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

VIEW ALL

Read Next Story