कोटा की एक नई और पहचान बनने जा रही है,जो पर्यटन क क्षेत्र में बनेगी. 1200 करोड़ की लागत से चम्बल रिवर फ्रंट बनकर तैयार हो चुका है जिसे मई के आखिर महीने में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

Anamika Mishra
May 21, 2023

कोटा चंबल रिवर फ्रंट को दुनिया का सबसे नायाब चम्बल रिवर फ्रंट कहा जा रहा है . इस तरह का हेरिटेज रिवर फ्रंट अब तक भारत के किसी भी राज्य में नहीं है

3 साल में 6 किलोमीटर लंबा रिवरफ्रंट है ये जो दुनिया में अपने आप में एक इतिहास है

कोटा चंबल रिवर फ्रेट का काम 24 घंटे लगातार काम चला जो अपने आप में एक बहुत बड़ा चैलेंज था

1200 सौ करोड़ रुपए की लागत से 1000 मजदूरों द्वारा तैयार किया गया.

नदी के दोनों किनारों पर हेरिटज घाट बनाए गए हैं.

यहां विशाल चंबल माता की प्रतिमा लगाई जा रही है. जिसमें 20 मीटर व 40 मीटर ऊंची चंबल माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.

इस रिवर फ्रंट के दोनों किनारों पर 26 घाटों का निर्माण करवाया गया है.

रिवर फ्रंट के पूर्वी जोन में जोडियक घाट बनाया गया है. यहां एक टावर बनेगा जिसमें अलग-अलग राशि के चक्र होंगे.

रात के समय यह सुंदर गले की हार की तरह लगेगा जिसे देखते ही बस इसे प्यार हो जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story