किचन में मौजूद कई चीजें किसी ना किसी बीमारी या हेल्थ से जुड़ी परेशानी को दूर करती हैं तो कई चीजें बीमार भी करती हैं

Zee Rajasthan Web Team
Aug 16, 2023

रोटियां बेलने के लिए वैसे तो चकले या पटले का इस्तेमाल होता है यह लकड़ी, पत्थर आदि कई मैटेरियल में आते हैं.

अधिकतर लोग गौस के पास ही किचन की स्लैब पर ही रोटीयां बेल लेते है. इससे चकले की जरुरत नहीं पड़ती और आसानी से बिल जाती है.

लेकिन क्या आप जानते है, स्लैब रक कितने कीटाणु होते है. जो आपकी रोटी पर लगकर शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.

बेहतर है कि स्लैब पर रोटी बेलने से पहले आप इसकी अच्छी तरह से सफाई कर लें. तो आईए जानते है स्लैप को सही तरीके से साफ करने को तरीका-

सबसे पहले एक भगोने में 2 गिलास पानी गरम कर लें. इसके बाद गरम पानी को मग में निकाल लें.

अब इस तैयार क्लीनर में बर्तन धोने वाला प्लास्टिक स्क्रब भिगोकर अपने किचन स्लैबक को साफ करें.

आखिर में माइक्रोफाइबर क्लॉथ से एक बार पूरे स्लैब को साफ कर लें.

इससे आपकी स्लैब से चिपचिपाहट दूर होगी और स्लैब चमकने भी लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story